राष्ट्रीय

ISRO का दीवाली गिफ्ट: जीसैट-15 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
G Sat 15बेंगलूरू: भारत का संचार उपग्रह जीसैट-15 आज तड़के फ्रेंच गुयाना के कोरू अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से एरियाने-5 रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया । यूरोपीय लॉंचर भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 4 मिनट पर रवाना हुआ और जीसैट-15 को त्रुटिरहित उड़ान में अंतरिक्ष में पहुंचा दिया । जीसैट-15 को इसके सहयात्री अरबसैट-6बी (बीएडीआर-7) को अंतरिक्ष में भेजे जाने के बाद जीआेसिंक्रोनस ट्रांसफर कक्षा में प्रक्षेपित किया गया । एरियानस्पेस ने कहा, ‘‘ एरियानस्पेस ने दो उपग्रहों संचालक अरबसैट के लिए अरबसैट -6बी (बीएडीआर-7) और इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के लिए जीसैट -15 का का सफल प्रक्षेपण किया।’’ इसरो ने कहा कि उड़ान के समय कुल 3,164 किलोग्राम के वजन वाला जीसैट-15 इनसैट जीसैट प्रणाली में शामिल किया जाने वाला उच्च क्षमता संपन्न उपग्रह है। इसमें केयू- बैंड के 24 संचार ट्रांसपोंडर हैं और यह गगन (जीपीएस एडेड जियो ऑग्यूमेंटेड नेविगेशन) पेलोड एल1 और एल 5 बैंड में संचालित हो रहा है।
जीसैट-8 और जीसैट-10 के बाद जीसैट-15 एेसा तीसरा उपग्रह है जो गगन पेलोड को लेकर गया है। जीसैट-8 और जीसैट-10 पहले से ही कक्षा से नेविगेशन की सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। इसमें केयू-बैंड वाला प्रकाश स्तंभ भी लगा है ताकि जमीन पर लगे एंटीना को उपग्रह की आेर सटीक ढंग से संतुलित किया जा सके। जीसैट-15 एेसा 19वां पेलोड होगा, जिसे एरियानेस्पेस ने इसरो के लिए प्रक्षेपित किया है। इसरो उपग्रह केंद्र (आईएसएसी) के निदेशक एम अन्नादुरई ने कौरू में कहा, ‘‘ (कर्नाटक के) हसन में मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी ने जीसैट-15 उपग्रह से संकेत प्राप्त कर लिए है। इसे आरंभ करने के आदेश प्रक्रिया में है और उपग्रह की स्थिति पूरी तरह से ठीक है। ’’

Related Articles

Back to top button