राष्ट्रीयव्यापार

एयरटेल ने 1,699 रुपये में लॉन्च किया एनुअल रिचार्ज प्लान, मिलेगा 365 GB डेटा

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए यह प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान में कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है।

नई दिल्ली : टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने नया एनुएल प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएम बेनिफिट्स और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो का एनुअल प्लान 1699 रुपये है। एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए यह प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान में कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है। कंपनी ने इस प्लान को अभी हिमाचल प्रदेश सर्किल में लॉन्च किया है और जल्द ही इसे बाकी सर्किल्स में लॉन्च करेगी।

क्या है एयरटेल के एनुअल प्लान में ?
एयरटेल के इस एनुअल प्लान की कीमत 1,699 रुपये है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड नेशनल और STD कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए कोई FUP(फेयर यूजेज पॉलिसी) लिमिट नहीं रखी गई है। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल इस प्लान में 1GB डेटा डेली दे रहा है। इसके अलावा यूजर रोजाना 100 एसएमएस रोजाना भेज सकते है। प्लान में यूजर एयरटेल ऐप के जरिए प्रीमियम कंटेंट एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी की ओर से कहा गया कि इस प्लान को बाकी सर्किल्स में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।

एयरटेल VS जियो VS बीएसएनएल VS वोडाफोन एनुअल प्लान्स
एयरटेल
1,699 रुपये के इस प्लान में एयरटेल अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, 1GB डेटा रोजाना, और 100 डेली एसएमएस दे रहा है।

रिलायंस जियो – 1,699 रुपये
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस एनुअल प्लान में आपको 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं। FUP लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। जियो अपने प्लान में 365 दिनों में 547.5 GB डेटा देता है जबकि एयरटेल एक साल में 365GB डेटा देता है।

वोडाफोन- 1,499 रुपये
वोडाफोन का यह प्लान सलेक्टेड सर्किल्स में ही उपलब्ध है। प्लान की कीमत 1,499 रुपये है और वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं। डेटा की बात करें तो यूजर को इस एनुअल प्लान में 1GB डेटा रोजाना मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले, लाइव टीवी, मूवीज और म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है।

BSNL – 1,312 रुपये
1,312 रुपये के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 5GB डेटा और 1000 एसएमएस मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button