उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रोन्नति देने में फंसे लोकायुक्त, राज्यपाल से की गई शिकायत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
lokayukta-nk mehrotra_1425लखनऊ। लोकायुक्त कार्यालय में दी गई दो प्रोन्नतियों पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने उंगली उठाई है। राज्यपाल को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि लोकायुक्त एनके महरोत्रा ने नियमों के खिलाफ जाकर अपने कार्यालय के उपसचिव एके सिंघल और संयुक्त सचिव को प्रोन्नत करने और उन्हें लोकायुक्त कार्यालय का सचिव और मुख्य अन्वेषण अधिकारी बना दिया। राज्यपाल को भेजे पत्र में डॉ. ठाकुर ने कहा कि एनके महरोत्रा और एके सिंघल की नजदीकी जगजाहिर है और सभी लोग श्री सिंघल को श्री महरोत्रा तक पहुंचने का माध्यम मानते हैं। ऐसे में अपना नियमित कार्यकाल पूरा होने के बाद श्री महरोत्रा द्वारा श्री सिंघल को चुपके से प्रोन्नति दिलाना गलत है।
उन्होंने कहा इससे भी आपत्तिजनक बात यह है कि श्री महरोत्रा ने अपने स्तर से ही श्री सिंघल को लोकायुक्त कार्यालय का सचिव और सीआईओ जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण पद भी दे दिए हैं जो नियमानुसार अपर जिला जज स्तर के पद हैं। डॉ ठाकुर ने श्री नाइक से इन आरोपों की जांच करा कर श्री सिंघल की प्रोन्नति को समाप्त करने और ऐसे व्यक्ति को तत्काल अपर जिला जज के लिए नियत पदों से हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button