कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दकी को बनाया मीडिया विभाग का चेयरमैन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी को मीडिया का प्रभार देते हुए चेयरमैन बना दिया। वहीं सतीश आजमानी को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही घोषणाएं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की।
कांग्रेस कमेटी के तमाम बड़े नेताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दकी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। बता दें कि नसीमुद्दीन बहुजन समाज पार्टी में कद्दावर नेता माने जाते रहे। बसपा छोड़ने के बाद कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
बीते दिनों प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के परिजन पर अभद्र टिप्पणी मामले में नसीमुद्दीन को जेल जाना पड़ा था। उनके बाहर आने के बाद कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग का चेयरमैन बनाया है।
कौन है नसीमुद्दीन सिद्दकी
नसीमुद्दीन ने राजनीति जीवन की शुरुआत 1988 में की थी। उससे पहले वह रेलवे में कांट्रेक्टर का काम करते थे। पहली बार वह बांदा से नगर निगम अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे। उसमें वह हार गए थे। इसके बाद वह 1988 में बसपा में शामिल हो गए। 1991 में वह बांदा से बसपा के टिकट पर विधायक बने। 1993 में हुए 2 साल के बाद चुनाव में उन्हें बांदा में हार मिली। 1995 में जब बसपा मुखिया मायावती भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनी थीं, तो नसीमुद्दीन को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया था। 2007 से 2012 की बसपा सरकार नसीमुद्दीन फिर से कैबिनेट मंत्री बने।
उन्हें 18 विभाग दिए गए थे। बसपा सरकार में उनको मिनी सीएम कहा जाने लगा था। बसपा ने नसीमुद्दीन को विधानपरिषद भेजा था। वह आज भी एमएलसी हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के खराब प्रदर्शन के बाद मई में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर रुपयों के लेनदेन में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद नसीमुद्दीन ने भी मायावती पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। फरवरी 2018 में नसीमुद्दीन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: औरैया : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos