स्पोर्ट्स

विराट ने धोनी को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा, जाने यहाँ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में भारत की इंग्लैंड के हाथों हार के बाद दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. इस मैच में कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया को छक्के के साथ जीत दिलाते हुए पूर्व भारतीय टीम एमएस धोनी से आगे निकल गए.

दरअसल कोहली छक्के मारकर भारत को जीत दिलाने के मामले में धोनी से भी आगे चले गये. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी.

इंग्लैंड की घातक बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने 164 रन पर रोक दिया. पहला टी-20 खेल रहे आए ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जोरदार अर्धशतक जड़ा. कप्तान विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वही भारत को विराट ने छक्का मारकर जीत तक पहुंचाया.

ये भी पढ़े : विराट-ईशान की पारी से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी-20, इंग्लैंड हारी

एक छक्के मारते ही भारत को टी20 इंटरनेशनल में विराट ने चौथी बार छक्का मारकर जीत दिलाई. इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने तीन मैच में ये कारनामा किया था जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम दो मैच में ये कारनामा है.

टीम इंडिया की पारी में अंतिम छक्के मारने के साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये. वही सबसे पहले 2500 रन भारत के रोहित शर्मा ने बनाया था. वैसे टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम सबसे पहले 1000 और 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button