उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी : अखिलेश

समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी : अखिलेश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरुद्ध थाने में एफआईआर लिखे जाने के बाद उनका पहला बयान सामने आया। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये जायेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा

प्रदेश में अपराध नियंत्रण के नाम पर फर्जी मुठभेढ़ों की बाढ़ आ गयी है। यूपी पुलिस की हिरासत में एनकाउंटर हुए हैं। जो लोग न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वे डरे हुए है कि उनको पुलिस अपने कस्टडी में लेने के बाद एनकाउंटर ना कर दें।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनते ही फर्जी एनकाउंटर से पीड़ित परिवार की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से जांच करायी जायेगी। मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पर भी जांच करायेंगे। आज कल प्रदेश के हालात ऐसे है कि एक वर्ग विशेष के लोग डरे हुए हैं। उनको लगता है कि वे हिरासत में आयेंगे और उनका एनकाउंटर हो जाएगा।

क्या है मामला

बता दें कि लखनऊ में 1090 चौराहा के निकट एक राजनीतिक होर्डिंग टांगी गयी थी। होर्डिंग में यह दर्शाया गया था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगी धाराओं 147, 342, 323 के कई ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगी धाराएं थी। होर्डिंग पर एक ओर अखिलेश यादव की फोटो व धाराएं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो व धाराएं दर्शायी गयी।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले, 118 लोगों की हुई मौत

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button