कोरोना संक्रमण से उबरी भारतीय टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 मार्च को कोरोना वायरस की चपेट में आई थी. अब शुक्रवार को हरमनप्रीत ने बोला कि वी कोरोना से ठीक हो गयी है.
दो सप्ताह से ज्यादा टाइम तक इस वायरस की चपेट में रहने के बाद आरटी-पीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आप सभी को ये सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि जांच में नेगेटिव आयी हूं और मैं बेहतर महसूस कर रही हूं.
आप सभी को मेरा एकमात्र संदेश है कि अपना ख्याल रखे और अतिरिक्त सावधानी बरतें. ये वायरस खतरनाक है. अधिकारियों द्वारा लागू किए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करें.
जो इससे लड़ाई लड़ रहे हैं मैं उनके लिये हिम्मत की कामना करती हूं. हरमनप्रीत हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीम में थी.
ये भी पढ़े : टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना की चपेट में, होम आइसोलेट हुई
वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद वह टी-20 मैचों से बाहर हुई थी. इस दौरान टीम के सभी प्लेयर्स की लगातार कोरोना जाँच हो रही थी और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव निकल रही थी. ऐसा बोला जा रहा था कि सीरीज खत्म होने के बाद हरमनप्रीत कोरोना पॉजिटिव निकली थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos