स्पोर्ट्स

ब्रिटेन ने भारत को डाला रेड लिस्ट में, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होने का भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून को साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होना है. इस बारे में आईसीसी ने भरोसा जताया है कि खिताबी मैच तय प्रोग्राम के मुताबिक खेला जाएगा.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड के इस शहर में होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल, गांगुली ने किया खुलासा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून तक होगा.

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कोरोना की सेकंड वेव के चलते ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है जिससे 19 अप्रैल से भारत से ब्रिटेन आने वालों यात्रियों पर रोक लग गयी है लेकिन फिर भी भारतीय प्लेयर इंग्लैंड जाएंगे.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल : इस गेंद से खेला जाएगा भारत-न्यूज़ीलैंड का मैच

आईसीसी के प्रवक्ता ने बोला है कि, हम फिलहाल ब्रिटेन की सरकार के साथ रेड लिस्ट में आने वाले देशों के प्रभाव के बारे में बात कर रहे हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अन्य मेंबर इस बारे में विचार कर रहे हैं कि कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट का सुरक्षित मेजबानी किस तरह हो.

हमें भरोसा है कि जून में दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल तय प्रोग्राम के मुताबिक खेला जाएगा. सूत्र ने बोला कि ये कहना मुश्किल है कि जून में स्थिति कैसी होगी. कोरोना हालात के मुताबिक यात्रा संबंधी एसओपी हमेशा गतिशील होती हैं.

हमें उम्मीद है कि जब टीम इंडिया जून के शुरू में ब्रिटेन के लिये निकलेगी. तो हो सकता है कि देश रेड लिस्ट में न हो, जिसके लिये 10 दिनों के सख्त आइसोलेशन की आवश्यकता होती है, तो इसे लागू होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button