मलेशिया ओपन स्थगित होने के बाद बीएआई ने लिखा बीडब्ल्यूएफ को लेटर
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना का कहर के चलते आगामी मलेशिया ओपन के पोस्टपोन होने के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने बैडमिंटन की वैश्विक संस्था- बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) से ये स्पष्ट करने की मांग उठाई है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद लगाये बैठे उसके बैडमिंटन प्लेयर्स के सामने अब क्या विकल्प बचा है.
ये भी पढ़े : मलेशिया ओपन पोस्टपोन, साइना व श्रीकांत को इसलिए लगा झटका
सुपर 750 इवेंट, जिसकी मेजबानी 25 से 30 मई के बीच होनी थी और जो ओलंपिक योग्यता (क्वालीफाईंग) टूर्नामेंट था को शुक्रवार को पोस्टपोन किया गया.
भारत के अभी तक केवल चार प्लेयर्स – पीवी सिंधु, बी साई प्रणीत, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी को ही टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिला हैं.
बीएआई ने ये उम्मीद जताई थी कि इस मेजबानी से साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत समेत उसके कई और प्लेयर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे.
बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने बोला कि, ये वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण क्वालिफायर को इस तरह से पोस्टपोन किया गया.
हमारे चार प्लेयर पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं और हमें साइना और श्रीकांत समेत कुछ और प्लेयर्स के क्वालीफाई करने की उम्मीद थी. मैंने बीडब्ल्यूएफ के सचिव थॉमस लुंड को एक लेटर लिखा है, जिसके माध्यम से भविष्य की कार्रवाई के बारे में स्पष्टता देने का आग्रह किया है.
मलेशिया ओपन के स्थगित होने के साथ ओलंपिक खेलने की उम्मीद लगाये शेष भारतीय प्लेयर्स को अब आखिरी क्वालीफाईंग इवेंट – सिंगापुर ओपन (1-6 जून) से ओलंपिक टिकट हासिल करना पड़ेगा. सिंगापुर ने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से भारत से उड़ानों को निलंबित किया गया हैं.
बीएआई सिंगापुर बैडमिंटन एसोसिएशन के संपर्क में है और वो 21-दिवसीय आइसोलेशन नियम के संबंध में एक तरीका खोजने की कोशिश में है.
इस बारे में सिंघानिया के अनुसार, इस बारे में जो भी सम्भव हो सकता है, हम वो करने की कोशिश करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि हमारे प्लेयर सिंगापुर ओपन में खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक बर्थ अपने नाम कर सकें क्योंकि इनके पास ये अंतिम अवसर और गुंजाइश है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos