राज्यस्पोर्ट्स

पीएम मोदी ने ओलंपिक एथलीटों के लिए अपील करते हुए बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी जुलाई में होगी और इस पहले पीएम मोदी ने इन खेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मीटिंग की अगुवाई की.

इसकी जानकारी देते हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत की ओलंपिक किट लॉन्च करते हुए बोला कि पीएम मोदी ने आगामी ओलंपिक के लिए एथलीटों की तैयारी की समीक्षा की.

ये भी पढ़े : ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले प्लेयर का जल्द हो वैक्सीनेशन : आईओए

इसके साथ पीएम ने सभी से एथलीटों का उत्साह बढ़ाने की अपील की. इससे पहले पिछले हफ्ते भारतीय ओलंपिक संघ ने पुष्टि की थी कि ओलंपिक में भाग लेने वाले पूरे दल तो कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगेगी.

ये भी पढ़े : विभिन्न खेलों के 148 प्लेयर्स को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

आइओए ने ये भी बोला था कि ओलंपिक के लिए जाने वाले दल को पहली डोज लग गयी और कुछ को दूसरी डोज भी लग गयी है. ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा.

पिछले वर्ष कोरोना के चलते ओलंपिक पोस्टपोन हुआ था. आईओए ने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि भारतीय ओलंपिक संघ, इसलिए, आईओसी और टोक्यो आयोजन समिति को अपनी प्रतिबद्धता और सभी आवश्यक सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करने की प्रतिज्ञा की पुष्टि कर रहा है

वर्तमान में उपरोक्त में से प्रत्येक का पहला टीकाकरण है और दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के मुताबिक होगा. इससे पहले 22 मई को आईओए ने बताया था ओलंपिक में भाग लेने वाले 19 एथलीटों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी हैं.

131 एथलीटों और 13 पैरा-एथलीटों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. 17 एथलीटों और 2 पैरा-एथलीटों को 20 मई तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी थीं. कोचिंग स्टाफ के 23 मेंबर्स ने भी दोनों डोज ले ली है, वही 87 मेंबर्स ने टीके की पहली डोज लगी है.

Related Articles

Back to top button