फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस टूलकिट मामला, ट्विटर इंडिया के MD से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ- गुमराह करने का शक

नई दिल्ली: ट्विटर इंडिया हेड से दिल्ली पुलिस ने 31 मई को कांग्रेस टूलकिट मामले में पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि कथित कांग्रेस टूलकिट से जुड़े मामले में पिछले महीने भारत में ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की।

सूत्रों का कहना है कि ट्विटर इंडिया के एमडी ने अपने पूछताछ में दिल्ली पुलिस को बताया कि टीसीआईपीएल के सबसे वरिष्ठ अधिकारी और बाहरी रूप से कंपनी के एमडी के रूप में जाने जाने के बावजूद, उन्हें निदेशकों और उनके विवरणों के बारे में पता नहीं था। वह इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के रिकॉर्ड से जानकारी लेते थे। दिल्ली पुलिस और गहन जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्विटर हेड के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम के बारे में इतनी कम जानकारी होने की बात कैसे कह दी।

भाजपा नेता संबित पात्रा के कथित कांग्रेस टूलकिट को हेरफेर मीडिया के रूप में बताए किए जाने के ट्वीट पर दो नोटिस देने के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर के ऑफिस में गई थीं। इस मामले में पूछताछ की जानकारी ऐसे समय में सामने आ रही है, जब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति पर हमले की पोस्ट पर सांप्रदायिक नफरत भड़काने समेत ट्विटर पर आरोप लगे हैं।

बता दें कि पिछले महीने ट्विटर ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ से संबंधित भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘छेड़छाड़ किया हुआ’ बताया था। इस बीच ट्विटर द्वारा भाजपा नेता संबित पात्रा के एक ट्वीट पर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग लगाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कर्मी ट्विटर इंडिया के दफ्तर पहुंच गए और इस बारे में सूचना शेयर करने को कहा है किस आधार पर पात्रा के ट्वीट को इस श्रेणी में रखा गया।

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को भारतीय स्वरूप या मोदी स्वरूप बताया और देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया। हालांकि कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है।

कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में ‘जालसाजी’ का मामला भी दर्ज कराया है। कांग्रेस ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ किए हुए तथ्यों) और ‘फर्जीवाड़े’ के दूसरे मामलों में की जाती है।

Related Articles

Back to top button