राज्य
पानीपत में एक दिन में 4 हजार से अधिक ने लगवाया राहत का टीका, जिले की 26% आबादी हो चुकी है वैक्सीनेट
पानीपत: पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए कुल 26 सेंटरों पर कुल 4 हजार 243 लाेगाें काे वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18+ कैटेगरी के 2971 काे पहली और 320 काे दूसरी डाेज लगाई गई। वहीं, 45+ कैटेगरी में 577 काे पहली और 375 ने दूसरा टीका लगवाया। हालांकि जिले में वैक्सीन लगवाने में पुरुष महिलाओं से आगे हैं। अभी तक जिले की 26% आबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
इनमें एक लाख 20 हजार 793 पुरुष अब तक डाेज लगवा चुके हैं। महिलाएं पुरुषाें से करीब 25 हजार पीछे हैं। अब तक 95 हजार 761 महिलाओं ने वैक्सीनेशन कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का दावा किया है।
शनिवार को हुआ वैक्सीनेशन
18+ कैटेगरी को पहली डाेज – 2971
18+ कैटेगरी में दूसरी डाेज – 320
45+ वालाें काे पहली डाेज – 577
45+ वालाें काे दूसरी डाेज – 375
शनिवार काे कुल डाेज – 4243