राज्यस्पोर्ट्स

क्यों ओलंपिक से सिमोना हालेप ने नाम लिया वापस, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : रोमानिया की टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने पिंडली की चोट से न उबर पाने के बाद आगामी ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. वो मई में एंजेलिक कर्बर के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान चोट लगने के बाद रोम में क्लेकोर्ट इवेंट से बाहर हुई थी और फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेल सकी थी.

रोमानिया की इस टेनिस प्लेयर ने पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन से भी नाम वापस ले लिया था. 29 वर्षीय सिमोना ने सोमवार रात ट्वीट किया, मेरे लिए रोमानिया का प्रतिनिधित्व करने से अधिक गर्व की बात कोई नहीं है, लेकिन दुख है कि मुझे पिंडली की चोट से उबरने में ज्यादा टाइम लगेगा, इसलिए मैंने आगामी टोक्यो ओलंपिक से नाम वापस लिया है.

ये भी पढ़े : इस वजह से फ्रेंच ओपन से हटी सिमोना हालेप

सिमोना के अनुसार, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन से चूकने के बाद ओलंपिक को छोड़ना मुश्किल है, लेकिन मैं मजबूत वापसी के लिए दृढ़ हूं. हालेप के अलावा सेरेना विलियम्स, राफेल नडाल और डोमिनिक थीम 23 जुलाई से खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगे.

 

Related Articles

Back to top button