राज्यस्पोर्ट्स

आर अश्विन समेत इन क्रिकेटरों का नाम बीसीसीआई ने भेजा

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम बीसीसीआई भेजेगी.

वही अर्जुन अवॉर्ड के लिए केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम भेजे गए हैं. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सूत्र ने बोला कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अश्विन और मिताली राज का नाम भेजा जाएगा.

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए अब 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन

सूत्र ने आगे बोला कि हमने इस वर्ष शिखर धवन का नाम फिर से अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है, इसमें केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम भी है.

इससे पहले खेल मंत्रालय आगामी नेशनल खेल अवार्ड 2021 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि बढ़ाकर पांच जुलाई कर दी थी. नेशनल खेल महासंघों को पहले 28 जून तक आवेदन भेजने थे.

टेनिस, मुक्केबाजी और कुश्ती सहित कई एनएसएफ आवेदन भेज चुके हैं, वही अब बीसीसीआई ने भी भेज दिया है. ओडिशा सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए दुती चंद का नाम भेजा है.

बताते चले कि पिछले वर्ष भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू, टेबल टेनिस विजेता मनिका बत्रा, महिला पहलवान विनेश फोगाट और हॉकी प्लेयर रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया था. वही क्रिकेटरों में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और महिला क्रिकेट टीम की मेंबर दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड मिला था.

Related Articles

Back to top button