![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/darj.jpg)
पणजी (एजेंसी)। गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने एक कनिष्ठ सहकर्मी पर यौन हमले के आरोपी तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की गई प्राथमिकी में अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 376 के तहत एक महिला के खिलाफ आपराधिक बल प्रयोग और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। तेजपाल पर पत्रिका के एक उच्च स्तरीय सम्मेलन के दौरान गोवा में एक सहकर्मी पर यौन हमला करने का आरोप है। पुलिस महानिदेशक किशन कुमार ने कहा कि अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रहा है और एक दल दिल्ली भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है।