अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
रूसी जेट गिराने वाले तुर्की को वर्ल्ड वॉर का डर, रशियन पायलट बोला- बदला लूंगा
मॉस्को/अंकारा. सीरिया में गिराए गए रूसी फाइटर जेट के जिंदा बचे एक पायलट ने अपने साथी की मौत का बदला लेने का एलान किया है। इस पायलट कैप्टन कोंस्टेनटिन मुराख्तिन ने बुधवार को कहा कि तुर्की से बदला लेने के लिए वे सीरिया में ही रहेंगे।
इस बीच, तुर्की ने खतरा जताया कि कहीं थर्ड वर्ल्ड वॉर न शुरू हो जाए। तुर्की का कहना है कि वह रूस के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहता। हालांकि, तुर्की के प्रेसिडेंट तैयप एरदोगान ने फाइटर जेट गिराने को सही करार दिया। बता दें कि दो दिन पहले तुर्की ने सीरियाई बॉर्डर के पास रशियन जेट मार गिराया था।
पायलट का दावा, तुर्की ने नहीं दी थी वॉर्निंग
– नॉदर्न सीरिया से रेस्क्यू किए गए रूसी पायटल ने दावा किया कि उन्हें तुर्की एयरस्पेस में जाने पर कोई वॉर्निंग नहीं दी गई थी, न ही उनके साथ रेडियो कम्युनिकेशन किया गया।
– कैप्टन मुराख्तिन ने बताया, “अचानक से हमारे जेट के पिछले हिस्से से मिसाइल आकर टकराई। हम उस वक्त मिसाइल नहीं देख पाए थे। इस वजह से एंटी मिसाइल हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सके। मैं मैप और नीचे जमीन पर साफ देख सकता था कि एयरस्पेस कहां है और हम कहां थे।”
– वहीं तुर्की ने फाइटर जेट गिराए जाने से पहले दी गई वॉर्निंग का ऑडियो टेप जारी किया है।
– इस रिकॉर्डिंग में ‘अपनी दिशा बदलो’ जैसी वॉर्निंग सुनी जा सकती है।
क्या हुआ था दो दिन पहले?
– मंगलवार को तुर्की एयरफोर्स ने सीरियाई बॉर्डर पर रशियन फाइटर जेट मार गिराया था। तुर्की का दावा है कि रूसी जेट उसकी एयरस्पेस में घुस आया था।
– फाइटर जेट दो रूसी पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल ओलेग पेशकोव और कैप्टन कोन्स्टेनटिन मुराख्तिन मौजूद थे।
– पेशकोव को सीरिया के स्थानीय विद्रोहियों ने मार डाला था। जबकि दूसरे पायलट मुराख्तिन को रूसी स्पेशल फोर्सेस ने 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बचा लिया।
– इस घटना के बाद रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है। रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे दी है।
रूस-तुर्की में क्या है विवाद?
>> रूस और तुर्की में सीरिया में कार्रवाई को लेकर विवाद चल रहा है।
>> तुर्की अमेरिका और फ्रांस साथ हैं। वहीं, रूस खुद आईएसआईएस पर हमले कर रहा है और सीरिया के राष्ट्रपति असद का साथ दे रहा है।
>> तुर्की अमेरिका और फ्रांस साथ हैं। वहीं, रूस खुद आईएसआईएस पर हमले कर रहा है और सीरिया के राष्ट्रपति असद का साथ दे रहा है।
जेट की सिक्युरिटी के लिए रूस ने रवाना किया मिसाइल क्रूजर
दूसरी ओर, अपना फाइटर जेट गिराए जाने से बौखलाए रूस ने एक मिसाइल क्रूजर सीरिया के कोस्टर एरिया में रवाना कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि तुर्की उसके फाइटर प्लेनों को आसानी से निशाना न बना सके। रूस ने आतंकियों के खिलाफ चल रहे मिशन में तुर्की की मदद भी रोक दी है। सीरिया में रशियन एयरबेस की सिक्युरिटी बढ़ाई गई है। रूस ने S-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी सीरिया के खेमिम एयरबेस पर भेजने का फैसला किया है।
रूस ने क्यों भेजा मिसाइल क्रूजर?
> तुर्की ने रशियन एयरफोर्स के जेट को मार गिराया था। अब इस इलाके में मिसाइल क्रूजर की तैनाती होने से तुर्की रशियन एयरफोर्स के खिलाफ आसानी से कार्रवाई नहीं कर पाएगा।
> अगर तुर्की रशियन एयरफोर्स को रोकने की कोशिश करता है, तो रूस का मिसाइल क्रूजर एक्शन में आएगा। वह रशियन फाइटर प्लेनों को कवर देगा।
> सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में शामिल जेटों को भी इस क्रूजर से सिक्युरिटी कवर मिलेगा।
> मंगलवार को रशियन प्लेन को गिराए जाने से पहले तक बॉम्बर जेट बिना एयर कवर के अटैक कर रहे थे।
> अगर तुर्की रशियन एयरफोर्स को रोकने की कोशिश करता है, तो रूस का मिसाइल क्रूजर एक्शन में आएगा। वह रशियन फाइटर प्लेनों को कवर देगा।
> सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में शामिल जेटों को भी इस क्रूजर से सिक्युरिटी कवर मिलेगा।
> मंगलवार को रशियन प्लेन को गिराए जाने से पहले तक बॉम्बर जेट बिना एयर कवर के अटैक कर रहे थे।