UP साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण के साथ बना देश में नंबर 1
लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना के खिलाफ जंग में मिशन वैक्सीनेशन का असर दिखाई देने लगा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अब वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में देश में नंबर 1 हो गया है. अभी तक सबसे ज्यादा यूपी में वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक यूपी दूसरे नंबर पर चल रहा था, आज महाराष्ट्र (Maharashtra) को पीछे छोड़ते हुए यूपी वैक्सीनेशन में सबसे आगे हो गया है. जानकारी के अनुसार यूपी में अब तक 3 करोड़, 58 लाख से ज्यादा (3,58,35,932) वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में अब तक 3,56,98,916 वैक्सीनेशन हुए हैं.
देश भर में वैक्सीनेशन की बात करें तो यूपी, महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर गुजरात (2,7345,476), चौथे नंबर पर राजस्थान (2,60,92,848) है, वहीं कर्नाटक (2,49,00,211) पांचवे नंबर पर है. यूपी में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. बता दें यूपी देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां 3 करोड़ से ऊपर वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. केवल आज (गुरुवार 8 जून) ही यूपी में करीब 6 लाख (5,98,877) लोगों को डोज़ दी गई है. अलीगढ़, कासगंज और श्रावस्ती जिले कोरोना फ्री हो गए हैं. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है.
यूपी के सूचना निदेशक का ट्वीट
वहीं 33 जिलों में कोई नया के नहीं मिला है. इसके अलावा 41 जिले ऐसे हैं, जहां केस की संख्या इकाई में है. यूपी में कुल 112 नए केस मिले हैं, इनमें वाराणसी मं 11 केस रिपोर्ट हुए हैं. पूरे प्रदेश में एक्टिव केस इस समय 1789 हैं, वहीं रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत हो गया है.