दिल्ली मेट्रो को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान, इस दिन से चलेगी पूरी क्षमता के साथ
दिल्ली। दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सोमवार से दिल्ली मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेगी। इससे रोजाना दफ्तर आने-जाने वाले और लोकल यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में और ढील देने की अनुमति दी है। प्रबंधन ने कहा कि 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता से चलेगी
डीडीएमए के आदेश में कहा गया है, कोविड -19 रोगियों की संख्या और सकारात्मकता दर में काफी गिरावट आई है और स्थिति में सुधार हुआ है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो को पूरी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। हालांकि यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। यानी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जा रहा था। इसके साथ ही डीडीसी और क्लस्टर बसों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाएगा। जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं, देश की राजधानी अनलॉक की ओर बढ़ रही है।