अपराधउत्तर प्रदेशकानपुर नगरराज्य

बुजुर्ग के छेड़छाड़ करने पर महिला ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

कानपुर : कल्यानपुर में एक नशेबाज बुजुर्ग ने ऑटो में बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला ने बीच सड़क पर ऑटो रुकवाकर वहीं पीटना शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर थाने आ गई। महिला ने थाने में तहरीर देने से मना कर दिया।

कल्यानपुर के नमक फैक्टरी चौराहे पर एक महिला ने नशेबाज को बीच सड़क पर पीट दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गीता नगर से कुछ सामान खरीदने के लिये कल्यानपुर नमक फैक्टरी आई थी।

बुजुर्ग अश्लीलता करने लगा

वह वापस ऑटो से विजय नगर चौराहे जा रही थीं। तभी एक बुजुर्ग नशे की हालत में आकर बगल में बैठ गया। वहीं ऑटो में बैठकर बुजुर्ग अश्लीलता करने लगा। कई बार मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं माना यो महिला ने ऑटो को बीच सड़क पर रुकवाकर वहीं उसे पीटना शुरू कर दिया।

बीच सड़क पर बुजुर्ग की पिटाई होता देख वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं खड़े लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच किसी ने कुछ दूरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहीं पुलिस को सूचना कर दी।

यह भी पढ़े:- जानें क्यों युवकों ने छत्तीसगढ़ से आ रही बस में की तोड़फोड़ और लगायी आग – Dastak Times 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को बचाकर थाने ले आई। महिला ने थाने में तहरीर देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि नशेबाज ने ऑटो में बैठी महिला की पिटाई कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेबाज को बचाकर थाने ले आई थीं। महिला ने तहरीर देने से साफ मना कर दिया हैं। अगर कोई तहरीर देता हैं मुकदमा दर्जकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button