टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में पिछले 24 घंटों में लगाई गई 55.91 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज, अब तक 11.24 करोड़ लोग पूरी तरह वैक्सीनेट

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अब तक 50,68,10,492 डोज लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश भर में 55.91 लाख डोज लगाई गई. देश में अब तक 39.43 करोड़ लोगों को पहली डोज और 11.24 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. संभावित तीसरी लहर आने से पहले सरकार की कोशिश है कि सभी को वैक्सीन लग जाए.

तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावनाओं की वजह से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में लोगों का वैक्सीन लगाई जा रही है. जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश (5.35 करोड़ डोज) और उसके बाद महाराष्ट्र (4.66 करोड़ डोज) हुआ है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में 43,910 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,19,34,455 हो गई है, जिसमें करीब 3.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.39 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 4,06,822 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है.

देश में आए नए मामलों में आधे से अधिक केस केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में शनिवार को संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने थे और 139 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई और अब तक 17,654 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दिन में 20,265 लोग संक्रमण से ठीक हुए. केरल में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,78,166 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 43 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button