मानसून सत्र समाप्त होने पर लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रधानमंत्री,सोनिया गांधी सहित कई नेता
संसद का मानसून सत्र निर्धारित समय से दो दिन पहले बुधवार को समाप्त होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी आदि विपक्ष के नेता मिलने पहुंचे। बीजू जनता दल, अकाली दल, वाईएसआर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस आदि दलों के नेता भी लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे।
सभी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि जनता के कल्याण तथा उनके अभावों को दूर करने के लिए भविष्य में चर्चा संवाद को प्रोत्साहित करें। सत्रहवीं लोकसभा का यह छठा सत्र 19 जुलाई, 2021 को शुरू होकर 11 अगस्त तक चला। मानसून सत्र की कुल 17 बैठकों में सिर्फ 21 घंटे 14 मिनट तक का ही कार्य हो पाया। लगातार हंगामे के कारण बैठक के लिए निर्धारित 96 घंटे में से कुल 74 घंटे 46 मिनट तक सदन में काम काज नहीं हो सका। इसके कारण इस सत्र में सदन की उत्पादकता सिर्फ 22 प्रतिशत रही।
इस सत्र के दौरान, संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 सहित 20 महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए। सत्र के दौरान निरंतर व्यवधान के बावजूद प्रश्न काल में 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। सांसदों ने नियम 377 के अधीन कुल 331 मामले उठाए स्थायी समितियों की ओर से सभा में 60 रिपोर्ट पेश हुई। मंत्रियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर कुल 52 वक्तव्य दिए संसदीय कार्य मंत्री ने सरकारी कार्य के संबंध में 3 वक्तव्य भी दिए गए। मंत्रियों ने 1243 पत्र सभा पटल पर रखे गए।
अंतरदेशीय जलयान विधेयक, अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, दिवाला शोधन अक्षमता संहिता(संशोधन) विधेयक, फैक्टर विनियमन संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता प्रबंध संस्थान विधेयक, भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण(संशोधन) विधेयक, द कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडजाइनिंग एरियाज बिल पास हुए। इसी तरह जनरल इंश्योरेंस, द ट्रिब्यूनल रिफॉर्मस बिल, 2021, द कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड(अमेंडमेंट) बिल, द सेंट्रल यूनिवर्सिटीज(अमेंडमेंट) बिल, द टैक्सेशन लॉज(अमेंडमेंट) बिल, 2021, द लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप(अमेंडमेंट) बिल, द नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन(अमेंडमेंट) बिल, द कांस्टिट्यूशन(एसटी) ऑर्डर(अमेंडमेंट) बिल, 2021 प्रमुख बिल पास हुए।