स्पोर्ट्स

ओलंपिक में हॉकी टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन,सीएम पटनायक ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भुवनेश्वर: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मान मिलना जारी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के 4 खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड दिया है. सीएम पटनायक ने पुरुष टीम के अहम सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 2.50-2.50 करोड़ रुपये और डीसीपी की पोस्टिंग सौंपी है. वहीं महिला टीम की खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का और नमिता टोप्पो 50-50 लाख रुपये कैश अवॉर्ड दिया गया है.

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में पुरुष और महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. पुरुष टीम जहां 41 साल बाद पदक जीतने में कामयाब हुई तो महिला टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची. महिला टीम सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से मैच खेली थी. रानी रामपाल की टीम को इस मैच में हार मिली थी. टीम चौथे स्थान पर फिनिश की.

भारतीय हॉकी के खिलाड़ियों को इस शिखर तक पहुंचाने का श्रेय नवीन पटनायक को जाता है. उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को स्पॉन्सर करने का फैसला किया था. नवीन पटनायक की सरकार ने सहारा कंपनी के बाद सन 2018 में हॉकी इंडिया फेडरेशन के साथ हाथ मिलकार 100 करोड़ रुपये स्पॉन्सर करने का डील साईन की. इस दौरान नवीन सरकार ने हॉकी इंडिया फेडरेशन से आगामी 5 सालों तक भारतीय हॉकी पुरुष व महिला खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करने की बात की. नवीन पटनायक ने कहा था कि हॉकी की छड़ी को पकड़ कर प्रदेश के आदिवासी इलाकों में बच्चे चलना सिखते हैं.

नवीन पटनायक ने अपने निवास स्थान पर टोक्यो ओलंपिक में टीम इंडिया के मैच को देखा. साथ ही पटनायक ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी थी. नवीन पटनायक ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा था कि मुझे उम्मीद है खिलाड़ी शिखर की ऊचांई पर पहुंच कर मेडल लाएंगे. फिर जब भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार को कांस्य पदक जीता तो पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर खिलाड़ियों संग बात की.

Related Articles

Back to top button