स्पोर्ट्स

IND VS ENG: लॉर्ड्स में हार के बाद बेन स्टोक्स खेलेंगे तीसरा टेस्ट? इंग्लैंड के हेड कोच ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England, 2nd Test) में करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम बुरी तरह दबाव में आ चुकी है. ऐसी खबरें आने लगी हैं कि इंग्लैंड अब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को तीसरे टेस्ट के लिए वापसी के लिए कह सकता है. बता दें बेन स्टोक्स ने मानसिक तनाव की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि बेन स्टोक्स के मुद्दे पर इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने मंगलवार को अहम बयान दिया.

इंग्लैंड के हेड कोच बोले वो टेस्ट सीरीज में संघर्ष के बावजूद बेन स्टोक्स पर वापसी के लिए दबाव नहीं बनाएंगे. लॉर्ड्स में भारत के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से हार के एक दिन बाद सिल्वरवुड ने कहा कि स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिये जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा. कप्तान जो रूट ने भी पांच मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ऐसा ही कहा था.

सिल्वरवुड ने कहा, ‘मेरे मुताबिक से हम स्टोक्स को वापसी करने के लिये नहीं कहने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप दबाव बना सकते हो. मैं इंतजार करूंगा. हम उनका तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वह खुद आकर न कहें कि मैं खेलने के लिये तैयार हूं. ‘ स्टोक्स ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे में 3-0 से जीत के बाद अनिश्चितकालीन अवकाश ले लिया था.

सिल्वरवुड ने रूट की इस बात का समर्थन किया कि मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामले में किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई समयसीमा नहीं है. मैं फिर से कह रहा हूं कि हमारे लिये स्टोक्स का, उनके परिवार का स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह दमदार वापसी कर सके. हमारे लिये उस स्थिति में पहुंचना जरूरी है जबकि वह वापसी करने और इंग्लैंड के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये स्वयं को मानसिक रूप से तैयार समझें.’ इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिये बुधवार को टीम घोषित कर सकता है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस पर सवालिया निशान लगा है. वह दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गये थे. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हैंडिग्ले में खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button