टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई, 40 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर। पंजाब में भारत -पाक सीमा पर 40 किलो हेरोइन मिली है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार सुबह 40 किलो हेरोइन बरामद की गई है। घटना बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट पंज गराइयां इलाके की है जहां बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने शनिवार की मध्यरात्रि को सीमा पर हलचल देख फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मौके से पाकिस्तानी तस्कर भाग निकले।

जानाकरी के मुताबिक बीओपी पंज गराइयां इलाका में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बीच शनिवार सुबह तलाशी हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है अमृतसर के पंजग्रेयां इलाके में बीएसएफ ने पुलिस के सहयोग से 40 किलो से ज्यादा हेरोइन, 190 ग्राम अफीम, दो प्लास्टिक पाइप बरामद किए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

कपूरधला पुलिस ने शुक्रवार को 2 आतंकियों गिरफ्तार किया है। दोनो ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनो के पास से पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ-साथ भारी मात्रा में ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के भाई श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह बराड़ निवासी हरदयाल नगर के रूप में हुई है।

मिली जानाकारी के मुताबिक एसएसपी हरकंवप्रीत सिंह खख को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 73बी निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र गगनदीप सिंह, गली नंबर दो गुरुनानक पुरा फगवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की थी। वहीं पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी गगन ने खुलासा किया कि उसके पास से बरामद पिस्तौल हथियारों की एक बड़ी खेप का हिस्सा थी जिसे पिछले कुछ महीनों में ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजा गया था इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान खेप के बड़ा हिस्सा को जालंधर के गुरमुख सिंह द्वारा छिपाए जाने का भी खुलासा हुआ है।

हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाई जसबीर सिंह रोडे के घर दबिश देकर उनके बेटे गुरमुख सिंह को उसके घर से हिरासत में लिया है इसके अलावा उसके पास से 2 हथगोले, डेटोनेटर का 1 बॉक्स, 2 ट्यूब, एक उच्च विस्फोटक पीले तार (पाकिस्तानी), भारतीय मुद्रा लगभग 3.75 लाख, एक लाइसेंसी हथियार, 14 भारतीय पासपोर्ट, एक पिस्टल, 2 मैगजीन सहित, पांच गोलियां की हैं।

Related Articles

Back to top button