राज्य

बिहार में कोरोना के बाद हुई ढाई लाख से ज्यादा मौत, चौंकाने वाले आंकड़े

नई दिल्ली: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 34,457 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोविड से 375 संक्रमितों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि, फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,61,340 है. मंत्रालय का ये भी कहना है कि बीते 151 दिनों में कोरोना का ये सबसे कम केस है. यानी कुल संक्रमण के मामलों का 1.12 फीसद हिस्सा फिलहाल सक्रिय मामला है.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में जमकर तबाही बरसाई है. महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत पूर्वी और दक्षिण भारत में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. हिनदुस्तान टाईम्स में छपी एक खबर के अनुसार, बिहार में कोरोना से इतर अतिरिक्त मौत के मामले अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक हैं. जनवरी 2015 और मई 2021 के बीच राज्य की नागरिक पंजीकरण प्रणाली में दर्ज मौतों के आधार पर बिहार के आंकड़े ज्यादा है.

गौरतलब है कि, बिहार में नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS, सीआरएस) के तहत मार्च 2020 से मई 2021 तक में 251,000 मौतें दर्ज की गईं. जो कोरोना वायरस की पुष्ठी की गई मौतों की आधिकारिक संख्या 5,163 से 48.6 फीसदी ज्यादा है. बता दें, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर, इस तरह के डेटा ने मानव जीवन पर महामारी के वास्तविक टोल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है.

बिहार के डेटा से पता चलता है कि कोरोना महामारी (2015-2019) से पहले की इसी चार साल की अवधि की तुलना में प्रकोप की शुरुआत के बाद से 251,053 अधिक मौतें हुई थीं. मई के अंत तक राज्य का आधिकारिक कोविड -19 मरने वालों की संख्या 5,163 थी. जाहिर है सीआरएस के आंकड़ों से पता चला है कि आधिकारिक कोविड -19 की मौत का आंकड़ा 48.6 गुना कम था.

Related Articles

Back to top button