अपराधउत्तर प्रदेशकानपुर नगरटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

योगी सरकार ने कानपुर में ड्रग्स मा​फिया सुशील बच्चा का अवैध मकान गिराया

[toggle title=”Toggle title”] [notification type=”notification_mark” ]उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी काली कमाई को जब्त व निर्माण को जमीदोज करने के क्रम में आज दुर्दांत विकास दुबे के बाद ड्रग्स माफिया सुशील शर्मा उर्फ बच्चा की काली कमाई से तैयार भवन को गिराने पहुंची। भारी पुलिस बल के साथ सेना के जवान की टुकड़ी के साथ प्रशासनिक व डिफेंस के अफसर पहुंचे।[/notification][/toggle]

कानपुर: प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति को बुलडोजर चलाकर उनकी कमर तोड़ने का काम योगी सरकार लगातार कर रही है।

सोमवार को कानपुर में मोस्ट वांटेड विकास दुबे के बाद ड्रग्स माफिया की करोड़ों की काली कमाई से डिफेंस की जमीन पर बनाए गए अवैध मकान को जमीदोज करने का काम किया गया। जेसीबी मशीनों के सकरी गलियों में न जाने के चलते हैमर मशीनों व दर्जनों कर्मचारियों को लगाकर ड्रग्स माफिया की अवैध निर्माण को गिराने का काम जारी है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी काली कमाई को जब्त व निर्माण को जमीदोज करने के क्रम में आज दुर्दांत विकास दुबे के बाद ड्रग्स माफिया सुशील शर्मा उर्फ बच्चा की काली कमाई से तैयार भवन को गिराने पहुंची। भारी पुलिस बल के साथ सेना के जवान की टुकड़ी के साथ प्रशासनिक व डिफेंस के अफसर पहुंचे।

अधिकारी लाव—लश्कर में शामिल जेसीबी मशीनों जब माफिया की अर्मापुर डिफेंस क्षेत्र में बने करोड़ों के आलीशान मकान तक नहीं पहुंच सकी तो हैमर मशीनों व मकान गिराने में माहिर मजदूरों की टीम को बुलाया गया। इसके बाद अगल—बगल बने भवन स्वामियों को उनके घरों से निकलवाते हुए माफिया के मकान को जमीदोज करने का काम शुरु किया गया।

क्षेत्राधिकारी निशांक शर्मा ने बताया

काकादेव में स्थित ड्रग्स माफिया सुशील शर्मा उर्फ बच्चा की अवैध सम्पत्ति को एसीएम की निगरानी में जमीदोज करने का काम किया जा रहा है। सीओ ने बताया कि जनपद में आने वाले दिनों में कई माफियाओं पर शिकंजा कसेगा। कार्यवाही की कड़ी में ऐसे कई माफियाओं की सूची तैयार कर ली गई है और अपराधिक दुनिया से अपराधियों द्वारा बनाई गई अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

कौन है सुशील कुमार उर्फ बच्चा

बता दें कि, सुशील कुमार उर्फ बच्चा ड्रग्स माफिया है। उसने अपराध जगत से करोड़ों की नामी—बैनामी सम्पत्ति कानपुर व आसपास के जिलों में बना ली है। उसकी पांच करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। अन्य स​म्पत्तियों पर भी कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को उसका आलीशान मकान को ​जमीदोज करने की कार्यवाही की गई। अपराध से अर्जित सम्पत्तियों को बचाने के लिए ड्रग्स माफिया ने राज​नीतिक चोला भी उड़ लिया था, लेकिन योगी सरकार ने अपराधी की इस मंशा पर भी पानी फेर दिया।

जल्द ही ड्रग्स माफिया के भाई पर भी होगी कार्यवाही

डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ड्रग्स तस्कर सुशील बच्चा ​आयु​ध निर्माणी में आने वाले अम्बेडकर नगर व शास्त्री नगर स्थित श्रम विभाग की कालोनियों व आवासों पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया था। इन आवासों पर उसने व उसके भाई राजकुमार ने अपराध के जरिए कमाई काले धन को लगाकर आलीशान निर्माण करा लिया। अपराधी व उसके भाई की अवैध सम्पत्तियों को ढहाया जाएगा।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े: उप्र : मुख्यमंत्री ने बजट को बताया लोक कल्याणकारी, विकास उन्मुख, सर्वसमावेशी 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

 

Related Articles

Back to top button