स्पोर्ट्स

IND vs ENG: भारत की पेस बैटरी का मुरीद हुआ अंग्रेज क्रिकेटर, कहा- कोहली के पास ऐसे बॉलर हैं जो.

शानदार लय में चल रही भारतीय गेंदबाजी से प्रभावित इंग्लैंड (England Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan)ने मंगलवार को कहा कि ‘शानदार नेतृत्व’ के साथ इस दौरे पर आई टीम के पास हर परिस्थिति में टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भिड़ेंगी. भारत लॉर्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट को 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. मलान ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी (भारत) टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया गया है. मेरा मानना है कि विराट (कोहली) जिस तरह से अपने काम को करते हैं उसमें जज्बा दिखता है और आप जानते हैं कि वह बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी गहराई है. उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में टेस्ट क्रिकेट जीत सकते हैं. उनकी टीम में काफी विकल्प है और वे शानदार प्रतिस्पर्धी है.’ इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2018 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद 15 टेस्ट में 724 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 23 अगस्त को कहा था कि मलान के आने से उनकी टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत होगा. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इसका नतीजा अच्छा रहेगा.

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में कुछ ऐसा है जो मैंने अपने टेस्ट करियर में बहुत ज्यादा नहीं किया है. मैंने ऐसा 25-30 बार किया होगा. मैं कोशिश करता हूं और उसी तरह खेलता हूं, जिसके लिए जाना जाता हूं. मैं गेंद को देरी से खेलने की कोशिश करता हूं, मैं जहां तक हो सके वहां तक गेंद को छोड़ने की कोशिश करता हूं और खराब गेंद पर शॉट लगाता हूं. मुझे नहीं लगता कि इस पॉजिशन पर ज्यादा कुछ बदलता है.’

यदि वे मुझे 30 अच्छी गेंद फेंकेंगे और मैं उन 30 गेंदों पर बच जाता हूं तब उम्मीद है कि फिर 30 खराब गेंद मिलेंगी. मैं वैसे ही खेलूंगा जैसे नंबर चार पर खेलता हूं जहां अपने करियर के अधिकांश हिस्से में मैं खेला हूं. उम्मीद है कि मैं वहां पर कामयाब रहूंगा.

Related Articles

Back to top button