राज्य

टीकाकरण केंद्रों पर बनेगे 0 से 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड

नई दिल्ली। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा अब उनके नजदीक सरकारी स्तर पर कराए जाने वाले नियमित (बच्चों व महिलाओं का होने वाला टीकाकरण) टीकाकरण केंद्रों पर भी मिलेगी। आधार कार्ड शिविर आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं ।

मिशन निदेशक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रदेश की अनुमानित जनसंख्या 23 करोड़ है। जिसके सापेक्ष लगभग 89.58 फीसदी आधार कार्ड तैयार किए जा चुके हैं। इसमें 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों में आधार परिपूर्णता मात्र 14.15 फीसदी है। लाभार्थियों को प्रमाणित करने के लिए 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों का नामांकन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है ताकि बच्चों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी एवं सेवा का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा सके। माता-पिता को बच्चे के नामांकन की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रदेश में बुधवार को शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण दिवसों पर मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा विंग, टीकाकरण केंद्र में विशेष आधार शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। घरों के नजदीक ही शिविर लगाए जाने से लोगों को आधार कार्ड बनवाने में राहत मिलेगी।

सूत्रों की मानें पूर्व में भी कोविड टीकाकारण केंद्रोंं पर भी आधार कार्ड शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसका उद्देश्य था कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड लेकर पहुंचने वाले लाभार्थी को कार्ड संबंधित कोई परेशानी होने पर उसे दूर करने, आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करने एवं नए कार्ड बनाने की भी योजना थी। लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्य संबंधित कार्य नहीं किया गया।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. जेपी मथुरिया का कहना है कि पूर्व में मिले निर्देशानुसार बड़े टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्ड संबंधित कार्य किया जाता है। वहीं अभी 0 से 5 वर्ष तक के आधार कार्ड संबंधित निर्देश मिलते ही प्रशासन की मदद से आधार कार्ड शिविर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button