असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, 2.26 लाख लोग प्रभावित
गुवाहाटी: असम के 34 जिलों में से 15 जिलों में शनिवार को बाढ़ की स्थिति और खराब होने से करीब 2.26 लाख लोग प्रभावित हुए, जिनमें 39,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार रात यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों के अनुसार, 16,338 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र जलमग्न हो गया है और 512 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।
सबसे अधिक प्रभावित छह जिले लखीमपुर (91,437 लोग प्रभावित), माजुली (47,752), धेमाजी (31,839), बोंगाईगांव (12,832), डिब्रूगढ़ (11,157) और तिनसुकिया (9,284) हैं।
एएसडीएमए के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को आश्रय देने के लिए 62 राहत शिविर खोले गए। एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि कई जिलों में बाढ़ के पानी से कई सड़कें, पुल, तटबंध, पुलिया और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।