टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बंगाल में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मचने से 24 लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईड़ी जिले में वैक्सीनेश सेंटर पर पहुंची भीड़ में भगदड़ मचने से 24 लोग घायल हो गए। यह घटना मंगलवार को हुई जब टीकाकरण केंद्र के गेट खोले गए तो भारी मात्रा में लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की जिसके चलते ऐसा हुआ।

आठ लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और बीरपारा राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटनास्थल का दौरा करने वाले पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

घटना को अपनी आंखों से देखने वाले भबानी रॉय ने बताया, “300 से अधिक लोग स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे। जब पुलिस और स्थानीय पंचायत सदस्यों ने गेट खोला तो ये लोग अंदर आ गए। इससे भगदड़ मच गई।” जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देबोर्शी दत्ता ने कहा, “स्कूल के अधिकारियों को शिविर के बारे में पता नहीं था। संभवत: कम्युनिकेशन गैप था। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई।”

जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने कहा, “बनरहाट के प्रखंड विकास अधिकारी को घटना की जांच करने और बुधवार तक एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।”

Related Articles

Back to top button