चमोली : उद्योग विभाग के माध्यम से बुधवार को विकासखण्ड दशोली के सभागार में ऋण मेला आयोजित किया गया। जिसमें 76 स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न बैंक प्रबन्धकों व विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कैम्प में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों द्वारा 27 लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। जबकि होमस्टे एवं वाहन हेतु 4 लोगों का पंजीकरण हुआ।
शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना तथा एनआरएलएम तथा बैेंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में खण्ड विकास अधिकारी दशोली, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, महाप्रबन्धक उद्योग बीएस कुंवर, कुन्दन सिंह रावत, ओम प्रकाश वर्मा, मधु कुंवर आदि मौजूद रहे।