राज्यराष्ट्रीय

अफगान संकट पर पीएम मोदी ने की अहम बैठक, अमित शाह से लेकर अजीत डोभाल तक ये मौजूद रहे

लखनऊ: पीएम मोदी (PM Modi) ने आज अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात पर बैठक की है। इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, अजीत डोभाल और बिपिन रावत (Rajnath Singh, Amit Shah, Ajit Doval and Bipin Rawat) जैसे अहम नेता और अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भारत की तात्कालिक प्राथमिकताओं पर ध्यान देते हुए ये हाई लेवल मीटिंग बुलाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकार बनाने का न्योता 6 देशों को भेजा है और साथ ही पंजशीर पर कब्जे का दावा भी किया है। तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर पर भी कब्जा कर लिया है। पंजशीर में तालिबान प्रतिद्वंद्वी अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। मसूद ने कहा है कि लड़ाई अभी जारी है

माना जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा हुई है। बैठक के दौरान तालिबान के प्रति देश के रवैये पर भी चर्चा हुई। दुनिया अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। तालिबान के कब्जे के बाद से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। फिलहाल, इस घटनाक्रम में पाकिस्तान की भूमिका पर नजर रखना है। 15 अगस्त को तालिबान ने पंजशीर समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। तालिबान लड़ाकों को काबुल की ओर बढ़ते देख राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए।

Related Articles

Back to top button