कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग ने उठाए ये कदम, सीएम नीतीश ने दिए ये निर्देश
पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के काबू में आते ही अब तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अभी से ही राज्य में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नजर रखी जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवक घर-घर घूमेंगे और कोरोना मरीजों की जानकारी हासिल करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सभी जिलों में डीएम और सिविल सर्जनों को निर्देश भेजे गये हैं कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वालों पर खास नजर रखी जाए। जिलों में हर प्वाइंट पर कोविड की जांच की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये हैं।
इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर भी कोविड जांच की व्यवस्था रहेगी। प्रखंड और पंचायत स्तर पर कोविड पीड़ितों पर नजर रखने के लिए सिविल सर्जनों को स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं।