राज्यराष्ट्रीय

पाक की फायरिंग पर मोदी ने क्या किया : राहुल

rahulमहाड (महाराष्ट्र)। पाकिस्तानी सैनिकों के गोलेबारी से जम्मू-कश्मीर में असैनिकों के हताहत होने के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने अनेक उकसावेबाजी के बावजूद इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले, मोदी चीन और पाकिस्तान के प्रति आक्रामक रुख अपनाने की बात करते थे। अब, इतनी सारी उकसावेबाजी के बावजूद, प्रधानमंत्री ने पिछले तीन महीने में कुछ नहीं किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ झूले का मजे ले रहे थे, उनके (चीन के) हजारों सैनिक लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए थे। मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा पर राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने इसपर विचार किया कि वहां की (अमेरिका की) कंपनियों की निर्मित डायबीटिज और कैंसर की कितनी दवाएं भारत में बेची जा सकती हैं। उसके नतीजे में आठ हजार रुपये की दवा भारत में एक लाख रुपये में उपलब्ध होगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button