देहरादून: कांग्रेस ने धर्म अध्यात्म के साथ देवस्थानम बोर्ड पर भाजपा को घेरने के लिए आगामी चुनावी रणनीति के तहत पौराणिक सांस्कृतिक संगठन प्रकोष्ठ का गठन किया है। प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल को बनाया गया है। प्रकोष्ठ नौटियाल समेत कुल 13 लोगों को शामिल किया गया है।
सोमवार को प्रेस क्लब में कांग्रेस संगठन महामंत्री मथूरा दत्त जोशी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य की संस्कृति और पौराणिक सांस्कृतिक को बचाने की मुहिम के तहत इस प्रकोष्ठ का गठन किया है। अध्यक्ष गोदियाल ने प्रकोष्ठ के नियुक्त पदाधिकारियों से पार्टी संगठन को मजबूती के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।
इस मौके पर पौराणिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की पौराणिक परम्पराओं के रक्षण और संवर्धन के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस उदृेश्य से संगठन का निर्माण किया गया है उस पर खरे उतरते हुए राज्य की परंपराओं के संरक्षण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में सनातन परंपराओं के विकृत होने से बचाने के लिए पूरे मनायोग के साथ काम किया जाएगा।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल के साथ ही उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दत्त तिवारी, मुकेश प्रयागवाल, राकेश सेमवाल,पवन उनियाल को नियुक्त किया गया है। महामंत्री आचार्य कुशलानन्द बहुगुणा,रोहित कोठियाल,रमेश चन्द्र सेमवाल,अमित उनियाल के नाम शमिल है। सचिव आलोक पंचभैय्या,सुमित देवरानी, शिव सिंह रावत,हरीश नीटियाल बनाए गए हैं।