बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 30,773 नए मामले, 309 मरीजों की मौत
नई दिल्ली, 19 सितंबर। देश में कोरोना के केस में पहले से कमी आई है लेकिन अभी भी काफी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि त्योहारी सीजन में जरा सी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,773 नए केस सामने आए हैं और 309 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 38,945 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामले 3,34,48,163 हो गए हैं तो वहीं इंडिया में सक्रिय मामले 3,32,158 हो गए हैं। जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 4,44,838 हो गया है और टोटल रिकवरी 3,26,71,167 लोगों की हो चुकी है जबकि देश में अब तक 80,43,72,331 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बीते 24 घंटों में 85,42,732 लोगों को कोरोना का टीका लगा है।
ये तो पूरे देश का आंकड़ा है तो वहीं बीते 24 घंटों के दौरान केरल में कोरोना वायरस के 19,325 मामले सामने आए और 143 लोगों की मौत हुई है तो वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,104 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुई हैं। तो वहीं पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 728 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत कोविड से हुई है। अगर असम की बात करें तो बीते 24 घंटों में वहां कोरोना के 465 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।
जबकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की रिपोर्ट कहती है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए सबको काफी अलर्ट रहने की आवश्यकता है और भारत सरकार की पूरी कोशिश है थर्ड वेव आने से पहले देश के अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग जाए।
नीति आयोग के सदस्य ने लोगों को वार्निंग दी है कि कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी हर व्यक्ति को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। फिलहाल किसी भी तरह की लापरवाही इंसान के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है क्योंकि कोरोना वायरस कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त इस बात का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। हर किसी को यही सोचना होगा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।