मप्र में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ के पार, सीएम शिवराज ने दी बधाई
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के प्रति नागरिकों में अपार उत्साह देखने को मिला है। यहां वैक्सीनेशन (vaccination) का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंच गया है। शुक्रवार देर शाम तक प्रदेश में 6 करोड़ 2 लाख 39 हजार 387 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें से 4 करोड़ 65 लाख 75 हजार 590 नगरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और एक करोड़ 36 लाख 63 हजार 797 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
एनएचएम की एम.डी. प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में शत्-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के लिए 27 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान-4 आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में 24 सितम्बर को कुल 3 लाख 44 हजार 401 नगरिकों को कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये गये।
उन्होंने बताया कि जनसंख्या के आधार पर टीकाकरण अभियान में प्रथम डोज में शीर्ष 10 राज्यों में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। प्रदेश में 21 जून 2021 महाअभियान में 17 लाख 62 हजार 838, 25 अगस्त महाअभियान में 24 लाख 94 हजार 563 और 17 सितम्बर 2021 महाअभियान में 29 लाख 22 हजार 537 डोज लगाये गये हैं। प्रदेश ने हर महाअभियान में एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने का रिकार्ड कायम किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि 24 सितम्बर को प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ को पार कर गया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला और टीकाकरण कार्य से जुड़े सभी वर्ग बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण बनाये रखने और महामारी को पूरी तरह से समाप्त करने में सभी लोगों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके मद्देनजर प्रदेश में टीकाकरण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने 27 सितम्बर के टीकाकरण महाअभियान में सभी वर्गों से पहले की तरह सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के शत्-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सितम्बर अंत तक लगाने के लक्ष्य को पाने के बाद दूसरी डोज कम से कम समय में लगाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।
टीकाकरण महाअभियान में सभी वर्गों के समन्वित प्रयासों से आई जन-जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग के राज्य-स्तर से लेकर टीकाकरण केन्द्र तक कार्य करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के अथक प्रयासों से 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके लगाने का रिकार्ड बना है। शुक्रवार शाम 6 बजे तक कुल 6 करोड़ 2 लाख 39 हजार 387 लोगों वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं। इनमें 4 करोड़ 65 लाख 75 हजार 590 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज और एक करोड़ 36 लाख 63 हजार 797 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई है। जिसमें आगर मालवा में 501850, अलीराजपुर में 412110, अनुपपुर में 541406, अशोकनगर में 665244, बालाघाट में 1369655, बड़वानी में 906071, बैतूल में 1226449, भिण्ड में 1177212, भोपाल में 2899766, बुरहानपुर में 654281, छतरपुर में 1254437, छिंदवाड़ा में 1688964, दमोह में 970120, दतिया में 671454, देवास में 1297571, धार में 1657493, डिण्डौरी में 567558, गुना में 963742, ग्वालियर में 1901134, हरदा में 482774, होशंगाबाद में 1093444, इंदौर में 4292102, जबलपुर में 2369095, झाबुआ में 662147, कटनी में 952490, खण्डवा में 1037677, खरगोन में 13331831, मण्डला में 755075, मंदसौर में 1121099, मुरैना में 1495769, नरसिंहपुर में 962731, नीमच में 730584, पन्ना में 663331, रायसेन में 1078339, राजगढ़ में 1307117, रतलाम में 1274368, रीवा 1741322, सागर में 1999006, सतना में 1560236, सीहोर में 1191062, सिवनी में 1096873, शहडोल में 925855, शाजापुर में 768974, श्योपुर में 447464, शिवपुरी में 1277746, सीधी में 732774, सिंगरौली में 791205, टीकमगढ़ में 1069299, उज्जैन में 2057553, उमरिया में 477012, विदिशा में 1166516 नागरिकों को वैक्सीन के डोज लगाये गये।