राष्ट्रीय

अंडरवर्ल्ड डॉन: छोटा राजन के भतीजे ने शिवसेना विधायक के पास किया फोन, बोला- तुम्हारे और परिवार के लिए ठीक नहीं होगा अगर…

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में शिवसेना विधायक सुहास कांडे के पास धमकी भरा फोन आया है। यह फोन किसी और का नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भतीजे का था। इसके बाद विधायक की ओर से नासिक पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।

नासिक जिले के नंदगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुहास कांडे की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के तहत उनके मोबाइल नंबर पर सोमवार रात को एक फोन आया था। फोन करने वाला व्यक्ति ने खुद का नाम अक्षय निकाल्जे बताया। इसके साथ ही उसने बताया कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भतीजा है। विधायक के मुताबिक कॉल करने वाला व्यक्ति उनसे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस लेने का दबाव बना रहा था।

विधायक ने आरोप लगाया है कि नासिक डिस्ट्रिक प्लानिंग कमेटी को जो फंड मिल रहा है वो उसका बंटवारा बराबर तरीके से नहीं कर रही है। इसको लेकर उनकी ओर से एक याचिका हाईकोर्ट में दर्ज कराई गई है। इसी याचिका को वापस लेने के लिए धमकी भरा फोन किया गया था।

धमकी देने वाला बोला- ‘ठीक नहीं होगा’
सुहास कांडे ने अपनी शिकायत में बताया है कि धमकी देने वाले व्यक्ति का कहना है कि अगर मैं याचिका वापस नहीं लेता हूं तो मेरे व मेरे परिवार के लिए ठीक नहीं होगा। पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का कहना है कि विधायक के पास आए फोन की जांच की जा रही है, धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को छोटा राजन का भतीजा बता रहा है।

Related Articles

Back to top button