उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर और उन्नाव दौरे पर सीएम योगी, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) गुरुवार यानी आज (30 सितम्बर) को कानपुर और उन्नाव के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी यहां पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीयों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी करेंगे. सीएम योगी 556 करोड़ रुपये की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी कानपुर के मृतक प्रॉपर्टी डीलर के घरवालों को आर्थिक सहायता का चेक सौपेंगे. सीएम योगी सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर, मल्टी लेवल पार्किंग, फूलबाग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

ये है CM Yogi का पूरा कार्यक्रम

  • 12:55 पर कानपुर के पुलिस लाइन हैलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम
  • 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल डीएवी ग्राउंड पहुंचने का कार्यक्रम
  • 1:00 से 2:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे सीएम
  • 2:00 बजे डीएवी कॉलेज ग्राउंड से हेलीपैड के लिए होंगे रवाना
  • 2:05 पर कानपुर से उन्नाव के लिए हैलीकॉप्टर से होंगे रवाना
  • मृतक प्रॉपर्टी डीलर के घरवालों को सौंपेंगे आर्थिक सहायता का चेक
  • उन्नाव- 81.89 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास/जनसभा
  • कार्यक्रम- 2 बजे, हिलौली विकासखंड, मौरावां, उन्नाव

कानपुर में मुख्यमंत्री जहां बच्चों का अन्नप्राशन कराएंगे तो वहीं बेटियों की शादी के लिए अनुदान का चेक भी देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को भी बुलाया गया है. किसान सम्मान निधि के लिए चयनित किसानों और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की सदस्य भी मुख्यमंत्री के मंच पर होंगी.

Related Articles

Back to top button