उत्तर प्रदेशराज्य
समाजवादी सरकार बनी तो बिजली सस्ती होगी, हो सकता है कि बिजली फ्री भी कर दें: अखिलेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर जनता को मुफ्त बिजली देने के भी संकेत दिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबस्टेशन नहीं बनवा पाई, इसलिए बिजली महंगी कर दी। समाजवादी सरकार बनी तो बिजली सस्ती होगी। शायद बिजली भी फ्री कर दें। इसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा।
कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा आगामी चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी. सभी पार्टियों के लिए रास्ते खोल दिए गए हैं। बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत और रणनीति के साथ चुनाव लड़ेंगे.