राज्य
सीबीआई ने कसा शिकंजा, पीईसी लिमिटेड के 11 ठिकानों पर छापे मारे
नई दिल्ली: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने धोखाधड़ी के मामले में पीईसी लिमिटेड के दिल्ली, ठाणे गुवाहाटी और गाजियाबाद सहित 11 स्थानों शुक्रवार को छापे मारे और कम्पनी के तत्कालीन सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने जनता के पैसे की धोखाधड़ी के आरोप पीईसी लिमिटेड के तत्कालीन सीएमडी, कम्पनी अन्य अधिकारी और ओडिशा की एक निजी कंपनी और उसके दो निदेशकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली, ठाणे (महाराष्ट्र), गुवाहाटी और गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) सहित 11 स्थानों पर आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए।