राष्ट्रीय

मौसम अपडेट! देश के इन राज्यों में बारिश होने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कहीं पर हल्की से तेज बारिश हो रही है तो कहीं- कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र समेत आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में बारिश हो रही है।बारिश से फिलहाल राहत नहीं, आज भी इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ और राज्यों में सात अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, सात अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। कम दबाव के चलते ऐसा देखने को मिलेगा। इसके बाद मानसून लगभग खत्म हो जाएगा। कम दबाव वाले क्षेत्र भी नहीं बन सकेंगे। दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो आसममान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज बारिश की आशंका बहुत कम है।

अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल,और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

आज से 6 अक्टूबर, 2021 के दौरान दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। चक्रवात की प्रणालियों के प्रभाव की वजह से 4 से 6 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है और अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठे चक्रवात शाहीन को लेकर 4 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग की मानें तो 26 सितंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील ‘शाहीन’ के अगले 24 घंटों में पाकिस्तान के मकरान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भारत के लोगों को बारिश से छूटकारा मिल जाएगा।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। वहीं, गंभीर चक्रवात शाहीन ओमान की खाड़ी और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है। इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। यह 4 अक्टूबर यानी आज को ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है।

Related Articles

Back to top button