महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 470 नए मामले, मुंबई में Covid-19 मामलों में फिर उछाल
मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Update) संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए जो पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है। नये मामलों में से आधे से अधिक मुंबई से हैं। प्रदेश में हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,83,818 हो गयी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1,47,857 पर स्थिर है। मंगलवार को प्रदेश में 338 नये मामले सामने आये थे जबकि पांच मार्च को यह संख्या 535 थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 295 नए मामले सामने आए, जो 12 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 334 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77,33,786 हो गयी है। कहा गया है कि प्रदेश में 2,175 मामले उपचराधीन हैं।