युवक ने की 40 लाख की लूट तो मां और बहन ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- समाज में सिर उठाने लायक नहीं रहे
बिहार में बेटे पर 40 लाख रुपये की लूट का आरोप लगने के बाद लोक लाज में उसकी मां और बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भेल्दी थाना के अंतर्गत खरीदाहा गांव का रहने वाले सोनू पांडे पर आरोप था कि उसने हथियार के बल पर मढ़ौरा में युवक से 40 लाख रुपये लूट लिए. उसकी मां और बहन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें कहा गया कि वे समाज में सिर उठाने लायक नहीं रहे हैं.
आत्महत्या करने वाली मां और बहन की संजू देवी और रूपा कुमारी के नाम से पहचान हुई है. घटना की जैसी ही प्रशासन को जानकारी हुई, तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्रशासन के अधिकारियों में एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत (अमनौर थाना अध्यक्ष), सुजीत कुमार (भेल्दी थाना अध्यक्ष) समेत कई शामिल रहे.
हालांकि, लूट की घटना को अंजाम देने वाला सोनू पांडे फरार बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. चार अक्टूबर की शाम मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी में अपराधियों ने 40 लाख की लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. लूट के शिकार हुए युवक स्थानीय पटेढ़ी गांव के ही मुकुंद पाठक हैं, जोकि सोमवार दोपहर को एक्सिस बैंक से राशि को निकाल कर अकेले ही अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान इसरौली पेट्रोल पंप से जैसे ही 200 मीटर आगे दक्षिण दिशा में पहुंचे, दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने युवक को रोक लिया.
अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और असानी से उत्तर दिशा में भाग निकले. पीड़ित युवक ने बताया कि हथियार का भय दिखा कर बादमाशों ने बैग छीन ली और असलहे दिखाते हुए फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुट गयी थी. इस लूट की घटना को लेकर सारण एसपी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच प्रत्येक बिंदु पर जांच शुरू कर एसआईटी का गठन किया था.
जांच के क्रम में अपराधी सोनू के घर पर बीती रात छापेमारी करके लगभग 6 लाख रुपये औऱ वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा बरामद किया था. लूट की रकम और हथियार की बरामदगी से अपराधी सोनू की मां और बहन को अपने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और बहुत ही दर्दनाक और दुःखद कदम उठाते हुए घर मे फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया.म रने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमे यह लिखा था कि मेरा भाई गलत संगत में पड़कर ऐसा हो गया है. उसके इस हरकत से वो लोग समाज मे सिर उठाने लायक नहीं रहे.