राज्य

तेलुगू अकादमी FD धोखाधड़ी मामले में 6 लोग और गिरफ्तार, कुल 10 पुलिस की गिरफ्त में

चेन्नई: तेलुगु अकादमी के 64.5 करोड़ रुपये की 43 फिक्स्ड डिपॉजिट के धोखाधड़ी के मामले में हैदराबाद की सीसीएस पुलिस ने अभी तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, इससे पहले 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

दरअसल, आज हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने मामले को लेकर बात करते हुए बताया कि इस धोखाधड़ी केस में और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तेलुगु अकादमी के अधिकारी समेत बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.

आपको बता दें, हैदराबाद की केंद्रीय अपराध स्टेशन (सीसीएस) पुलिस ने तेलुगु अकादमी के बैंक खातों में कथित वित्तीय धोखाधड़ी की जांच कर रही है. इससे संबंधित बैंक अधिकारियों और तेलुगु अकादमी के कर्मचारियों सहित कई लोगों से हेराफेरी के संबंध में पूछताछ की गई थी.

बताया जा रहा है कि, इन आरोपियों ने यूनियन बैंक और केनरा बैंक के कुछ अधिकारी से मिलकर धोखाधड़ी के द्वारा तेलुगु अकादमी के 43 फिक्स्ड डिपॉजिट को एपी मर्केंटाइल कोऑपरेटिव सोसाइटी (एपीएमसीसीएस) के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर स्थानांतरित कर दिया और उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट के फर्जी बांड उन्हें सौंप दिया था.

आरोपीयों द्वारा एपी मर्केंटाइल कोऑपरेटिव सोसाइटी में तेलुगु अकादमी के नाम से खोले गए विभिन्न फर्जी खातों में सावधि जमा मूल बांड का उपयोग करके स्थानांतरित कर दिए गए थे. बाद में इन खातों से पैसे निकाले गए थे.

Related Articles

Back to top button