ई कॉमर्स कम्पनी के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन,याद किए गए किशोर कुमार जानिए बड़ी खबरें
1- ई कॉमर्स कंपनी के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने खोला मोर्चा
विदेशी ई कॉमर्स कंपनी के खिलाफ अब स्वदेशी जागरण मंच ने मोर्चा खोल दिया है. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में व्यापारिक संगठन और स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को ई कॉमर्स कम्पनी के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के लोगो ने जमकर नारेबाजी भी की. स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार से ये मांग की भारत मे ई कॉमर्स कंपनी को बैन करे ताकि छोटे और खुदरा व्यापारियों को बचाया जा सके.
2- अभिनेता किशोर कुमार को फैन्स ने किया याद, मनाई 34 वीं पुण्यतिथि
देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में फिल्म अभिनेता किशोर कुमार को याद किया गया. किशोर कुमार ने फैन्स ने उनके 34 वीं पुण्यतिथि पर वाराणसी के पितरकुण्डा में श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उनके फैन्स ने मछलियों को चारा भी खिलाया. डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि किशोर कुमार अपने दौर के बेहतरीन अभिनेता थे. हमारी मांग है कि सरकार उनके नाम पर एक ट्रेन चलाए ताकि युवा पीढ़ी भी उन्हें जान सकें.
3- ट्रेन में लगी आग! रेलवे और NDRF ने किया मॉकड्रिल
वाराणसी के माल गोदाम इलाके में ट्रेन के बोगियों से आग की लपटों को देख हड़कम मच गया. दरअसल रेलवे और एनडीआरएफ के सयुंक मॉकड्रिल के दौरान जिस किसी ने भी ऐसी तस्वीरें देखी उन्होंने दांतो तले उंगलियां दबा ली. लेकिन जब लोगो को ये पता चला कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि अभ्यास है तो लोगो ने तालियां बजाकर जवानों का हौसला बढ़ाया.