बांके बिहारी मंदिर में माथा टेकने शिवपाल सिंह यादव ने शुरू की सामाजिक परिवर्तन यात्रा
2022 के चुनावों के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जनता को लुभाने के लिए लोग अभी से रथयात्रा निकाल रहे हैं.ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी के दरबार में शीश झुका कर अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा पूरे प्रदेश में घूमेगी और पार्टी का प्रचार प्रसार करेगी .
आगरा में 12 और 13 अक्टूबर को यह यात्रा 2 दिन तक रहेगी इस बीच शिवपाल यादव 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे और इसके साथ ही 2022 के चुनावों की रणनीति को लेकर अहम बैठक भी करेंगे. मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव ने कहा इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ हिस्सा लेगी.
फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव ने कहा अभी भी अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ करार की संभावनाएं खत्म नहीं हुई है. लेकिन अखिलेश यादव ने कानपुर से विजय रथ यात्रा शुरू कर दी है. जिसको लेकर सियासी पंडित कुछ और ही तर्क दे रहे हैं. यानी राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और सपा दोनों अलग-अलग मैदान में उतरेंगे, क्योंकि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने पहले से ही अलग रथ यात्राएं निकाल रहे हैं इसे साफ संकेत जाता है कि दोनों ही नेता अब करार के मूड में नहीं हैं.