स्पोर्ट्स

डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा पर लगाया ‘चोरी’ करने का आरोप! सोशल मीडिया पर हुआ आमना सामना

T20 वर्ल्ड कप की पिच पर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और उसका असर दिखना बाकी है. उन्हें भारत की कामयाबी को अपने कंधे पर ढोते दिखना बाकी है. लेकिन, उससे पहले उन पर चोरी का आरोप लगता दिखा है. रोहित शर्मा पर ये गंभीर आरोप मढ़ा है ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने. क्या हुआ शॉक लगा. तो जैसा आप समझ रहे हैं. वैसा नहीं है. और ना ही डेविड वॉर्नर ने कोई सचमें रोहित को दागदार करने की कोशिश की है. अरे ये तो बस उस सोशल मीडिया पोस्ट पर किया वॉर्नर का रिएक्शन है, जो रोहित शर्मा ने पोस्ट किया है.

दरअसल, रोहित शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिस पर रिएक्ट करते हुए डेविड वॉर्नर ने लिखा कि ‘आप मेरे टिक टॉक का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं’. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में रोहित शर्मा अपने होटल के कमरे में दिखते हैं. पहले वो नीकर और टी-शर्ट पहने होते हैं फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आते हैं.

रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने उनपर अपने टिक-टॉक स्टाइल को कॉपी करने का आरोप लगाया तो युजवेंद्र चहल ने बेड को लेकर कमेंट करते दिखे. टीम इंडिया ने 18 अक्टूबर को अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में रोहित शर्मा खेलने नहीं उतरे. उम्मीद है कि अब वो दूसरे वार्म अप मैच में खेलते दिखेंगे. भारत को अपना पहला मुख्य मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेला. उस मैच में वॉर्नर खाता भी नहीं खोल सके पहली ही गेंद पर उनका विकेट टिम साउदी ने उड़ा दिया. वॉर्नर गप्टिल के हाथों लपके गए थे.

Related Articles

Back to top button