राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो पैरालंपिक : टीम घोषित, इन दो प्लेयर ने रियो में जीता था गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक की 24 अगस्त से शुरुआत होगी. इसके लिए 24 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा भारतीय पैरालंपिक कमिटी ने कर दी है. टीम में स्टार भाला फेंक प्लेयर देवेंद्र झाझरिया और हाई जंप एथलीट मरियाप्पन थंगावेलू भी है. इन दोनों प्लेयर्स ने 2016 के रियो पैरालंपिक में गोल्ड मैडल जीता था.

24 सदस्यीय टीम में विश्व रिकॉर्ड धारक संदीप चौधरी और सुमित है. विश्व पैरा एथलेटिक्स ने भारत को 24 स्थान प्रदान किए हैं जिसमें चार महिला एथलीट भी हैं. कमिटी ने पुरुष एफ-57 भाला फेंक कैटेगिरी में रंजीत भाटी को भी चुना, जो ट्रायल से पहले कम रैंकिंग की वजह से योग्यता हासिल करने वाले एथलीटों की लिस्ट में नहीं थे.

पीसीआई ने बोला कि, उन्होंने हालांकि आखिरी चयन ट्रायल में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया और एक जुलाई (2021) को एमईएस (न्यूनतम प्रवेश मानक) रैंकिंग के मुताबिक वो पाचवें स्थान पर हैं. कमिटी ने संदीप संजय सरगर (भाला फेंक एफ-64) को भी रिजर्व एथलीट के रूप में रखा है.

पीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने 29 और 30 जून को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए दो दिन के ट्रायल टेस्ट के बाद टीम का सिलेक्शन किया गया है. इससे पहले थंगावेलू पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का ध्वजवाहक बने थे. उन्होंने बोला कि ये सम्मान उन्हें इस बार भी पदक जीतने वाले प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.

उन्होंने आगे बोला कि, चयन ट्रायल (टेस्ट) में मेरा प्रदर्शन (1.86 मी) रियो 2016 के बाद मेरे बेस्ट प्रदर्शनों में से एक था. मुझे 2017 में टखने में चोट लगी थी और इसे ठीक होने में कुछ टाइम लगा. मैं काफी टाइम से अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहा था. मुझे विश्वास है कि अब मैंने फॉर्म हासिल कर ली है. मुझे लगता है कि मैं खेलों के लिए तैयार हूं. मेरा लक्ष्य 1.93 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मैडल जीतना है.

Related Articles

Back to top button