राज्यराष्ट्रीय

फिर पलटी मारेगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मौसम (Mausam) एकबार फिर से पलटी मारने वाला है। इसके चलते आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार इन इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में आज हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) होगी। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 अक्टूबर से भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से में पूर्वोंतर मानसून के आने से बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग (mausam vibhag) के अनुसार अरूणांचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मनिपुर, मिजोरम और त्रिपूरा में बारिश होगी। वहीं, जम्मू.कश्मीरए लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तराखंड और हरियाणा में भी गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

Related Articles

Back to top button